मिजोरम के पुलिस महानिदेशक ने साइबर अपराध थाने का किया उद्घाटन

मिजोरम के DGP ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस थाने का उद्घाटन किया गया जो पूरे राज्य में होने वाले साइबर अपराधों से निपटेगा।
आइजोल। मिजोरम के पुलिस महानिदेशक एस.बी.के. सिंह ने यहां पुलिस मुख्यालय में साइबर अपराध थाने का उद्घाटन किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार शुक्रवार को औपचारिक रूप से इस थाने का उद्घाटन किया गया जो पूरे राज्य में होने वाले साइबर अपराधों से निपटेगा। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, राज्य में इस साल मई से अब तक साइबर अपराध के कम से कम 11 मामले दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
