मोदी सरकार ला रही है नया बिजली कानून, जानें आप पर कितना पड़ेगा असर

ELECTRICITY

नए बिजली कानून के लागू होने के बाद बिजली के दाम पेट्रोल की तरह जल्दी-जल्दी बढ़ सकते हैं। क्योंकि बिजली कंपनियां इनपुट कॉस्ट के आधार पर उपभोक्ताओं से बिल वसूलने के लिए आजाद होंगी।

नई दिल्ली। देश में एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं अब बिजली के दामों में भी बढ़ सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने देश में लागू करने के लिए नया बिजली बिल ड्राफ्ट तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बिल को इसी महीने शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में संसद में पेश कर सकती है। कानून के लागू होने के बाद देशभर के करोड़ों लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइए इस बिजली बिल के बारे में जानते है। दरअसल, केंद्र सरकार बिजली कंपनियों को सस्ती बिजली देने के लिए सब्सिडी देती है। सरकार अब इस सब्सिडी को बंद करने जा रही है। इसके बाद बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से पूरा चार्ज वसूलना शुरू कर देंगी। इस बिल के पारित होने के बाद कोई भी राज्य सरकार फ्री में बिजली नहीं दे पाएगी।

इसे भी पढ़ें: किसानों के ही हितों की चिंता क्यों ? उद्योगों के हितों की चिंता कौन करेगा ? 

नए बिजली कानून के लागू होने के बाद बिजली के दाम पेट्रोल की तरह जल्दी-जल्दी बढ़ सकते हैं। क्योंकि बिजली कंपनियां इनपुट कॉस्ट के आधार पर उपभोक्ताओं से बिल वसूलने के लिए आजाद होंगी। आपको बता दें, अभी बिजली कंपनियों के उत्पादन की लागत उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिल से 0.47 रुपये प्रति यूनिट ज्यादा है। कंपनियों के इस घाटे की भरपाई सरकारें सब्सिडी देकर करती है। बिजली वितरण कंपनियां इन दिनों बहुत घाटे में चल रही हैं। इस वक्त कंपनियों पर 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा है।  इसके साथ ही डिसकॉम पर कंपनियों का 95 हजार करोड़ बकाया भी है।

इसे भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का किया एलान, ऊर्जा विभाग के पीएस के साथ बनी सहमति 

नया कानून लागू करने में कुछ समस्याएं भी हैं जैसे, बिजली कनेक्शन मकान मालिक, जमीन, दुकान के मालिक के नाम पर होता है। किराएदार के मामले में सब्सिडी किसे मिलेगी, यह साफ नहीं है। इसके अलावा बिजली की खपत के हिसाब से सब्सिडी तय होगी इसलिए 100% मीटरिंग जरूरी है। कई राज्यों में बिना मीटर बिजली दी जा रही है, उन राज्यों में ये कानून कैसे लागू होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़