एमएसपी के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है मोदी सरकार, संयुक्त किसान मोर्चा से मांगे 5 नाम

farmers

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने एमएसपी मुद्दे पर बातचीत के लिए किसानों से पांच नाम मांगे हैं। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बताया कि एमएसपी समेत अन्य मुद्दों पर समिति के लिए सरकार ने किसान संगठनों से पांच नाम मांगे हैं, संयुक्त किसान मोर्चा 4 दिसंबर की बैठक में नाम तय करेगा।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद भी किसान संगठनों का आंदोलन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून समेत 6 मांगों पर अड़ा हुआ है। हालांकि सरकार भी अब किसानों के सामने नरम होती हुई दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें: तो 1 दिसंबर को खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन! कई संगठन घर वापसी वापसी के पक्ष में, राकेश टिकैत अब भी अड़े 

SKM की बैठक में होगा नामों पर फैसला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने एमएसपी मुद्दे पर बातचीत के लिए किसानों से पांच नाम मांगे हैं। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बताया कि एमएसपी समेत अन्य मुद्दों पर समिति के लिए सरकार ने किसान संगठनों से पांच नाम मांगे हैं, संयुक्त किसान मोर्चा 4 दिसंबर की बैठक में नाम तय करेगा। गौरतलब है कि पंजाब के किसान संगठनों ने सोमवार को अहम बैठक की थी। जिसके बाद जानकारी सामने आई कि 1 नवंबर को किसानों की आपात बैठक बुलाई गई है। 

इसे भी पढ़ें: क्या खत्म होगा किसान आंदोलन ? संयुक्त किसान मोर्चा ने 1 दिसंबर को बुलाई आपातकालीन बैठक

किसान नेताओं ने सोमवार को कहा कि यह हमारी जीत है और एक ऐतिहासिक दिन है। हम किसानों के खिलाफ मामले वापस लिया जाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि फसलों के लिए एमएसपी पर एक समिति गठित की जाए। केंद्र के पास हमारी मांगों का जवाब देने के लिए कल (मंगलवार) तक का समय है। हमने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एसकेएम की एक आपात बैठक बुलाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़