मोगा दुर्घटना : एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

Moga accident: Punjab CM announces ex gratia

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोगा जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोगा जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जिले के बाघापुराना-भगता भाई का रोड पर एक जीप पेड़ से टकरा गई थी जिसमें उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस दुर्घटना पर शोक और गुस्सा जताते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस को पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़