West Bengal में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, जांच जारी

Motorcycle
ANI

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे सिंहबाड़ी में ‘ट्रैफिक सिग्नल’ के पास एक खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईएम बाईपास पर बुधवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के एक खड़े वाहन से टकरा जाने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे सिंहबाड़ी में ‘ट्रैफिक सिग्नल’ के पास एक खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया।’’

उन्होंने बताया कि उसे तुरंत एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सर्वे पार्क पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़