केंद्र द्वारा घोषित एमएसपी वृद्धि किसानों से किए गए वादे का मजाक: SKM

SKM
ANI

एसकेएम नेताओं ने कहा कि यह बढ़ोतरी एमएस स्वामीनाथन समिति द्वारा दिए गए सी2 प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले पर मांगे गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आसपास भी नहीं है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ोतरी की केंद्र की घोषणा किसानों के साथ मजाक है और यह वृद्धि पिछले साल घोषित की गई वृद्धि से केवल पांच से सात प्रतिशत अधिक है।

एसकेएम नेताओं ने कहा कि यह बढ़ोतरी एमएस स्वामीनाथन समिति द्वारा दिए गए सी2 प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले पर मांगे गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आसपास भी नहीं है।

एसकेएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कॉरपोरेट की मदद के लिए किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। एसकेएम नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में जारी एक बयान में कहा, भाजपा सरकार द्वारा 14 फसलों के लिए घोषित की गई एमएसपी में बढ़ोतरी पिछले साल से केवल पांच से सात प्रतिशत अधिक है। यह सी2 प्लस 50 प्रतिशत पर एमएसपी देने के वादे का पूरी तरह से मजाक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़