राहुल-अखिलेश की नाव में मुलायम ने कर दिया छेदः उमा

[email protected] । Feb 13 2017 10:48AM

उमा ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की नाव डगमगा रही है और डूबने वाली है। वैसे इस गठबंधन में छेद करने का काम अखिलेश के पिता मुलायम सिंह ने पहले ही कर दिया है।

कानपुर। विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर पन्द्रह दिन में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हुये केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार शाम यहां कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने गंगा की सफाई के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अड़ंगे लगाये और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया इसी वजह से इस काम ने अभी तक तेजी नहीं पकड़ी है। उमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के कारण कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की नाव डगमगा रही है और डूबने वाली है। वैसे इस गठबंधन में छेद करने का काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह ने पहले ही कर दिया है। इसलिये यह नाव अब जल्द डूबने ही वाली है।

उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुये कहा कि वह अपने को ‘राजकुंवर’ समझते हैं। वह सोचते हैं कि उनके पिता प्रधानमंत्री थे, दादी प्रधानमंत्री थीं और देश का प्रधानमंत्री बनना तो उनका अधिकार है। लेकिन जनता ने एक चाय वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया जो उनके गले नहीं उतर रही है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिये समाजवादी सरकार ने एनओसी नहीं दी और कहा कि इसमें जलसंस्थान को भी शामिल करें। उन्होंने इसलिये मना कर दिया क्योंकि जलसंस्थान में व्यापक भ्रष्टाचार था। इस बाबत लोकसभा में मुलायम सिंह से भी बात की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। तब वह समझ गयीं जब बेटा अखिलेश अपने पिता मुलायम को एनओसी नहीं दे रहा है तो उनको क्या देगा। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार शाम कानपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के जनसमर्थन में तीन नुक्कड़ सभायें कीं।

उन्होंने कहा कि 1991 में जब उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी तो पन्द्रह दिन में अपराध कम हो गये थे और कानून व्यवस्था पटरी पर आ गयी थी। इस बार भी सरकार बनी तो ऐसा ही होगा और कानून व्यवस्था दुरूस्त करने का काम यही पुलिस और सरकारी अधिकारी करेंगे जो आज सपा सरकार में सपा नेताओं के हाथो की कठपुतली बने हुये हैं। पिछले पांच साल में पुलिस हो या सरकारी कर्मचारी सब दबाव में हैं लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इन्हें अपराधियों पर लगाम लगाने की खुली छूट दे दी जायेगी।

उमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सवाल पूछा जाता है कि आपने प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं पेश किया है। हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है, वक्त आने पर प्रदेश को बेहतरीन मुख्यमंत्री देंगे। हमारी पार्टी के पास अखिलेश और राहुल गांधी से ज्यादा ऊर्जावान चेहरे हैं जिनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया और अब जब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर दिखी तो अखिलेश ने राहुल गांधी का हाथ थाम लिया। लेकिन भाजपा की लहर के आगे अखिलेश और राहुल की यह चुनावी नैया चलने वाली नहीं है।

उमा ने अपने भाषण में मायावती का जिक्र ज्यादा नहीं किया, बस उनके बारे में इतना कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने पांच साल में केवल नोट बटोरने का काम किया और इसलिये नोटबंदी से सबसे ज्यादा परेशान नेताओं में मायावती के साथ साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं। राहुल गांधी और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुये भारती ने कहा कि देश को कांग्रेस ने क्या दिया है। आजादी के समय देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया, धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस के शासनकाल में कोयला घोटाला, टूजी घोटाला, आदर्श घोटाला जैसे कई घोटाले हुये और अब जब प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि ‘रेनकोट’ के बयान पर कांग्रेस को मिर्च लग गयी और उसने प्रधानमंत्री को पता नहीं कितने अपशब्द कह डाले।

उन्होंने आरोप लगाया कि असल में कांग्रेस के राहुल के मन में यह है कि भारत पर राज करना तो उनकी खानदानी विरासत है और उनकी यह विरासत एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन कर कैसे छीन सकता। इसलिये वह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का समर्थन देश की जनता ने खुले मन से किया, क्योंकि इससे देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई मिट जायेगी। इससे जो कालाधन आयेगा उससे देश के गरीबों का कल्याण किया जायेगा और गरीबों के लिये अच्छे अस्पताल और स्कूल खोले जायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़