विवाहेतर संबंध के चलते NRI की हत्या कर दफनाया

[email protected] । Feb 10 2017 4:55PM

‘नेशनल बैंक ऑफ अबु धाबी’ में काम करने वाले 35 वर्षीय एनआरआई की हत्या कर उसके शव को एक निर्माणाधीन घर में दफन कर दिया गया था।

हैदराबाद। ‘नेशनल बैंक ऑफ अबु धाबी’ में काम करने वाले 35 वर्षीय एनआरआई की हत्या कर उसके शव को एक निर्माणाधीन घर में दफन कर दिया गया था। वह पिछले हफ्ते यहां के फलकनुमा इलाके से लापता हो गया था। पुलिस ने गुरुवार को सैयद इमरान के शव को खुदाई करके बाहर निकाला जो ‘नेशनल बैंक ऑफ अबु धाबी’ में उपभोक्ता सेवा अधिकारी था। पुलिस ने कहा कि उसकी हत्या शहर की महिला से कथित तौर पर विवाहेतर संबंध के चलते की गई है।

बीती चार फरवरी को इमरान की मां ने फलकनुमा थाने में शिकायत देकर कहा था कि उनका बेटा लापता हो गया है जिसके बाद गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) वी सत्यनारायण ने कहा कि जांच में यह पता चला कि इमरान फलकनुमा के रायथू बाजार में एक महिला से मिला था और चार फरवरी को दो पहिया वाहन पर उसके साथ गया था। तहकीकात के दौरान पुलिस ने सैफ बिन साबेथ बाराबूद को पकड़ा जिसने बताया कि लापता व्यक्ति का उसके बड़े भाई सईद बिन साबेथ बाराबूद की पत्नी और उसकी बड़ी बहन के साथ विवाहत्तेर संबंध था।

सईद कतर सेना में सेवक के तौर पर काम करता है। वह हैदराबाद आया और अपने छोटे भाई से अपनी पत्नी और बहन के इमरान के साथ विवाहत्तेर संबंध की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सईद ने सैफ और उसकी पत्नी के साथ मिलकर योजना बनाई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने इमारत की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी और फिर उसके शव को दफन कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़