राजस्थान: एकतरफा प्यार के चक्कर में विवाहिता की कुल्हाड़ी से की हत्या

Murder of a married woman by hitting her with an ax

विवाहिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर। राजस्थान के जालोर जिले में एक युवक ने एक विवाहिता की कथित रूप से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था। उन्होंने कहा, ‘‘आहोर थाना क्षेत्र के थानवाला इलाके में गणेशराम (22) ने शांतिदेवी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।’’ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.1 मापी गई तीव्रता

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़