सबरीमाला मामले में मेरी निजी सोच कांग्रेस की केरल इकाई से है अलग: राहुल

my-personal-opinion-is-different-from-kerala-congress-says-rahul-gandhi-over-sabarimala
[email protected] । Oct 30 2018 5:26PM

उच्चतम न्यायालय के सबरीमला मंदिर संबंधी फैसले के मुताबिक केरल के इस देवस्थान में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश दिये जाने के मत का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी ने निजी तौर पर मंगलवार को समर्थन किया।

इंदौर। उच्चतम न्यायालय के सबरीमला मंदिर संबंधी फैसले के मुताबिक केरल के इस देवस्थान में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश दिये जाने के मत का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी ने निजी तौर पर मंगलवार को समर्थन किया। इसके साथ ही कहा कि इस "बेहद भावनात्मक" मामले में उनकी निजी सोच उनकी पार्टी की केरल इकाई से अलग है।

उन्होंने यहां चुनिंदा संपादकों और पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल पर कहा कि सबरीमला मामले में मेरा निजी दृष्टिकोण यह है कि महिलाएं और पुरुष बराबर हैं। (सभी) महिलाओं को सबरीमला मंदिर में जाने की अनुमति मिलनी चाहिये। हालांकि, केरल में मेरी पार्टी का दृष्टिकोण है कि सबरीमला मंदिर मामला वहां महिलाओं और पुरुषों, दोनों के लिये एक बेहद भावनात्मक मुद्दा है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- मैं हिंदूवादी नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं 

राहुल ने कहा कि ...तो मेरा निजी मत और केरल में मेरी पार्टी के विचार इस मामले में अलग-अलग हैं। मेरी पार्टी केरल में वहां के मूल निवासियों की भावनाओं की नुमाइंदगी करती है। राफेल घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को "भ्रष्ट व्यक्ति" कहा और दावा किया कि जिस दिन राफेल घोटाले की जांच शुरू होगी, उन्हें जेल जाना होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राफेल डील मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिये तय प्रक्रिया का उल्लंघन किया। राहुल ने दावा किया कि जब जांच के दौरान राफेल घोटाले के दस्तावेज सामने आयेंगे, तो इनमें बड़े-बड़े अक्षरों में एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ अंबानी का नाम लिखा होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिये रुकावटें पैदा करना पाकिस्तान के डीएनए में है। लेकिन भाजपा की कथित तौर पर गलत सियासी नीतियों के कारण पड़ोसी मुल्क को भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का मौका मिल रहा है जिससे सीमाओं की सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों को शहीद होना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: कन्फ्यूजन में राहुल ने लिया शिवराज के बेटे का नाम, मानहानि के डर से मांगी माफी

राहुल ने एक सवाल के जवाब पर कहा, "मैं आप 200 पत्रकारों के सामने स्वीकार करता हूं कि वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। हमने गलतियां की थीं। लेकिन इसके बाद सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार, रोजगार और किसानों के मुद्दों पर हमसे भी खराब काम किया है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़