दिल्ली में आज से रात का कर्फ्यू, रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी पाबंदी

Night curfew in Delhi from today, ban will be from 11 pm to 5 am
निधि अविनाश । Dec 27 2021 9:57AM

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा आज से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में आज यानि कि सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 10 जून के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोविड -19 मामलें सामने आए।दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा आज से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा, 290 मामले सामने आए; एक की मौत

इस साल जुलाई और अगस्त में तैयार की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के मुताबिक राजधानी में यलो अलर्ट लगाया जा सकता है। येलो अलर्ट तीन स्थितियों में से किसी एक के तहत लागू किया गया है - सकारात्मकता दर लगातार दो दिनों के लिए 0.5% से अधिक है, एक सप्ताह में 1,500 मामले दर्ज किए जाते हैं। लोक नायक अस्पताल ने अब तक 68 ओमाइक्रोन रोगियों को भर्ती किया है, जिनमें से 40 को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में रविवार को तेज  बारिश हुई, जिसमें ठंड और अधिक बढ़ गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़