नीतीश कुमार की मांग, एनडीए की आपात बैठक बुलाएं प्रधानमंत्री मोदी

nitish-kumar-demands-prime-minister-modi-calls-emergency-meeting-of-nda
अंकित सिंह । Dec 21 2019 7:33PM

जदयू महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि यह मांग सिर्फ हमारी नहीं है बल्कि एनडीए के अन्य सहयोगी लोजपा और अकाली दल ने भी इस तरह की मांग उठाई है। आपको बता दें कि सीएए पर जनता दल यू ने संसद के दोनों सदनों में सरकार का समर्थन किया था।

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनडीए की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। जनता दल यू का कहना है कि इस तरीके के मुद्दे पर एक राय बनाने के लिए यह बैठक अति आवश्यक है।

बाद में जदयू महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि यह मांग सिर्फ हमारी नहीं है बल्कि एनडीए के अन्य सहयोगी लोजपा और अकाली दल ने भी इस तरह की मांग उठाई है। आपको बता दें कि सीएए पर जनता दल यू ने संसद के दोनों सदनों में सरकार का समर्थन किया था। हालांकि जनता दल के इस फैसले को लेकर पार्टी में दो राय बनती दिखी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने नीतीश के फैसले की खुलकर आलोचना भी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़