नोएडा ‘लाइक्स’ घोटाला: ईडी ने 12 बैंक खातों पर रोक लगाई

[email protected] । Feb 18 2017 10:35AM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3700 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाला मामले में अपनी जांच के तहत 12 बैंक खातों पर रोक लगा दी है। इन खातों में 519.59 करोड़ रुपये की राशि है।

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3700 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाला मामले में अपनी जांच के तहत 12 बैंक खातों पर रोक लगा दी है। इन खातों में 519.59 करोड़ रुपये की राशि है। यह मामला नोएडा की कंपनी द्वारा सोशल मीडिया ‘लाइक्स’ के जरिए लाखों लोगों को चूना लगाने से जुड़ा है। निदेशालय ने इस मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए फर्म के एक और बैंक खाते को पकड़ा है जिसमें पिछले नौ महीने में ही 800 करोड़ रुपये से जुड़ी 19 लाख क्रेडिट प्रविष्टियां की गईं।

इसी तरह एजेंसी को पता चला है कि मामले के प्रमुख आरोपी अनुभव मित्तल ने पिछले साल नोएडा में 3.6 करोड़ रुपये का एक मकान खरीदा था। निदेशालय मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चल व अचल संपत्तियों को शीघ्र ही कुर्क करेगा। निदेशालय इस मामले में मित्तल व दो अन्य को आज अदालत से अपनी हिरासत में ले सकता है। निदेशालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल की एफआईआर पर पांच जनवरी को पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़