अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत दिखे असदुद्दीन ओवैसी

not-satisfied-with-the-verdict-says-asaduddin-owaisi

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश दिखाई दिए।

नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत होकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वास्तव में सर्वोच्च है लेकिन अचूक नहीं है। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है, हम अपने हक के लिए लड़ रहे थे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या फैसला: मुरली मनोहर जोशी ने कहा- फैसले का अनुपालन जल्द से जल्द करना चाहिये

इसी के साथ ओवैसी ने कहा कि हमें भीख के रूप में 5 एकड़ जमीन की जरूरत नहीं है। हमें इस 5 एकड़ भूमि के प्रस्ताव को अस्वीकार करना चाहिए, हमें संरक्षण नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं सिर्फ हैदराबाद में घूम जाऊं तो कई एकड़ जमीन मिल जाएगी। हमें 5 एकड़ जमीन वाले फैसले को रिजेक्ट करना चाहिए। देखना होगा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर क्या फैसला करता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़