बाथरूम में झांकने की बजाय काम पर ध्यान दें मोदीः शिवसेना

[email protected] । Feb 13 2017 4:21PM

शिवसेना ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुये आज कहा कि वह दूसरों के बाथरूम में तांक झांक करना बंद करें, अपने पद की गरिमा बनाये रखें।

शिवसेना ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुये आज कहा कि वह दूसरों के बाथरूम में तांक झांक करना बंद करें, अपने पद की गरिमा बनाये रखें और विपक्षी दलों को उनकी कुंडली दिखाकर धमकी देने के बजाय अपनी सरकार पर ध्यान दें। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, ‘‘मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रचार करते हुये धमकी दी थी कि उनके पास विपक्षी दलों की कुंडली है जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि सभी की कुंडली इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध है। यह एक उदाहरण है कि कितनी तेजी से प्रचार का स्तर गिर गया है।’’

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘कम से कम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस तरह एक दूसरे पर कीचड़ नहीं उछालना चाहिये। इस पद की काफी प्रतिष्ठा है और इस पर बैठने वाले व्यक्ति को उसकी गरिमा बनायी रखनी चाहिये।’’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिये गये मोदी के ‘रेनकोट’ वाले बयान और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का इस पर दिये गये जवाब का जिक्र करते हुये संपादकीय में कहा गया है, ‘‘अब उत्तर प्रदेश चुनाव में होने के लिए क्या होगा। लेकिन प्रधानमंत्री को दिल्ली पर और मुख्यमंत्रियों को अपने राज्यों पर ध्यान देना चाहिये। किसी भी व्यक्ति को दूसरे के बाथरूम में नहीं झांकना चाहिये। इससे बचना चाहिये।’’

भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा विपक्षी दलों को धमकाने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करना ‘‘राजनीतिक भ्रष्टाचार’’ है। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘लेकिन यह सब चीजें खुले तौर पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रचार करते हुये धमकी दे रहे हैं, चुनौती दे रहे हैं, घोषणाएं और वादे कर रहे हैं। कानून के किस नियम के तहत वे ऐसा कर सकते हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘आपके पास विपक्ष की कुंडली है क्योंकि आप सत्ता में हो। उनकी ‘कुंडलियों’ को हटाकर आप अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। आपको इस काम के लिए नहीं चुना गया। जब आप सत्ता से हटेंगे तो आपकी भी कुंडली आपके उत्तराधिकारियों के पास उपलब्ध होगी।’’ अखिलेश यादव पर मोदी के बयान पर शिवसेना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समस्या है और महिलाएं असुरक्षित हैं तो राज्य से निर्वाचित भाजपा के सांसद इस बारे में क्या कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़