ओडिशा सरकार की केंद्र से अपील, निजी अस्पतालों को दी जाए 17 लाख कोरोना वैक्सीन

Odisha requests Centre to allocate 17 lakh vaccine not lifted by Pvt hospitals

ओडिशा ने केंद्र से निजी अस्पतालों की तरफ से नहीं लिए गए टीके की 17 लाख खुराक उसे देने की अपील की है।राज्य के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का महज पांच प्रतिशत है, ऐसे में, ऐसा संदेह है कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ओडिशा निजी क्षेत्रों को आवंटित 25 प्रतिशत टीके के अपने आनुपातिक हिस्से को खो देगा।

भुवनेश्वर।ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि वह जून और जुलाई के महीने में राज्य के निजी अस्पतालों द्वारा नहीं ली गई कोविड-19 टीकों की करीब 17 लाख खुराकों को उसे आवंटित कर दे। ओडिशा राज्य में निजी अस्पतालों को आवंटित टीकों की बड़ी मात्रा गंवा रहा है क्योंकि केंद्र ने सरकार और निजी अस्पतालों के बीच 75:25 के अनुपात में टीके का वितरण किया है।

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया 'हर घर जल' का लक्ष्य

ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में कहा, “आपसे निजी अस्पतालों के हिस्से की जून की शेष 8,59,060 खुराकें और जुलाई में बची 8,60,140 खुराकें को राज्य सरकार को आवंटित करने का आग्रह किया जाता है ताकि हमारा राज्य अनुचित रूप से घाटे में न रहे।” महापात्रा ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि ओडिशा में निजी अस्पताल बहुत कम हैं और यह राज्य के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का महज पांच प्रतिशत है, ऐसे में, ऐसा संदेह है कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ओडिशा निजी क्षेत्रों को आवंटित 25 प्रतिशत टीके के अपने आनुपातिक हिस्से को खो देगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़