Ram Mandir| प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर रोजाना की तरह नहीं होंगे रामलला के दर्शन, बदली व्यवस्था, जानें यहां

ram mandir2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 11 2025 10:43AM

इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने जा रहे है। इस मौके पर वो रामलला का अभिषेक करेंगे। इसके अलावा महाआरती भी होगी जो योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों ही उपमुख्यमंत्री भी पहुंच सकते है।

अयोध्या आज और अधिक दिव्य, भव्य, चमकती, दमकती दिख रही है। आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है, जिसे लेकर खास उल्लास देखने को मिल रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व द्वादशी  को मनाया जा रहा है। इसके लिए तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत शनिवार से हो गई है।

इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने जा रहे है। इस मौके पर वो रामलला का अभिषेक करेंगे। इसके अलावा महाआरती भी होगी जो योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों ही उपमुख्यमंत्री भी पहुंच सकते है। इस समोराह का आयोजन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया है जो कि 11 से 13 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत के दिग्गज कलाकार अपनी कला का नमूना पेश करते हुए प्रस्तुति पेश करेंगे। ट्रस्ट ने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है।

बता दें कि इस बार प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए तीन दिन तक श्रद्धालुओं को वीआईपी पास के जरिए एंट्री नहीं मिलेगी। तीन दिनों के लिए सभी वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

समारोह को देखते हुए बदला कार्यक्रम

समारोह को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी पुलिस व प्रशासन ने किए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य नेताओं व गणमान्य की उपस्थिति को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जाएगी। राम मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए वीआईपी गेट और अन्य गेट पर भी फूलों ने खूबसूरत सजावट की गई है। सभी प्रवेश द्वारों को फूलों से सजा दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़