Operation Sindoor | धर्म पूछकर मारा था... भारत ने ब्याहताओं की उजड़ी मांगों का लिया बदला, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों पर घात लगाकर हमला

Operation Sindoor
x- ADG PI - INDIAN ARMY @adgpi
रेनू तिवारी । May 7 2025 8:06AM

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि लक्षित नौ स्थलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल हैं, दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: आधी रात को जब भारत गहरी नींद में था, सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया, जो हाल के वर्षों में भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा जवाबी हमला था। ऑपरेशन सिंदूर नामक इस साहसिक अभियान ने पाकिस्तान को चौंका दिया, क्योंकि तीनों सेनाओं ने पहलगाम नरसंहार जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, के प्रतिशोध में अंधेरे की आड़ में सटीक मिसाइल हमले शुरू कर दिए।

जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया 

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि लक्षित नौ स्थलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल हैं, दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। पाकिस्तानी सशस्त्र बल के एक प्रवक्ता ने एक साक्षात्कार में बीबीसी को पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया है। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसकी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और सैन्य कार्रवाई को बढ़ावा न देने वाली प्रकृति की रही है।

80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया

खुफिया एजेंसियां ​​अभी भी अन्य लक्षित स्थानों पर हताहतों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं। प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि कुल मिलाकर 80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिन सुविधाओं को निशाना बनाया गया, उनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित लॉन्च पैड, प्रशिक्षण शिविर और कट्टरपंथीकरण केंद्र शामिल थे - दोनों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। हमले के बाद के बयान में, भारतीय सेना ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया जिसमें संदेश था "न्याय हुआ"।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला 

भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा, ‘‘थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उस आतंकी ढांचे पर हमला करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।’’ इसमें कहा गया, ‘‘भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।’’

 बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र 

1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले आतंकवादी मसूद अजहर की रिहाई के बाद बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र बन गया था। तब से यह समूह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं। अजहर को वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया है और अप्रैल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Army Firing Across LoC and IB | नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी, 3 मासूम नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि उसने जनवरी 2000 में आतंकी संगठन शुरू किया और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), अफगानिस्तान में तत्कालीन तालिबान नेताओं, ओसामा बिन लादेन और पाकिस्तान में सुन्नी सांप्रदायिक संगठनों से सहायता प्राप्त की। लाहौर से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके 1990 से लश्कर का मुख्यालय रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'पता था कुछ बड़ा होने वाला है...' पाकिस्‍तान में हुई भारतीय एयर स्‍ट्राइक को लेकर Donald Trump का आया रिएक्शन

इसका मुखिया हाफिज सईद है और यह मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने बताया कि इसने जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी आतंकी हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकी समूह घोषित लश्कर का संदिग्ध सरगना सईद भारत की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़