ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर, कहा- अब समय आ गया है, मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए

Owaisi
अंकित सिंह । Oct 4 2021 5:13PM

लखनऊ पहुंचने पर ओवैसी ने कहा कि मामले में लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए FIR दर्ज़ किया गया है। इस घटना में कभी भी फेयर जांच नहीं होगा इसलिए हमारी मांग है कि किसी हाई कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए या सुप्रीम कोर्ट के जज के जरिए जांच की निगरानी हो ताकि इंसाफ हो।

लखीमपुर में किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद से लगातार विपक्षी नेता वहां का दौरा करने की बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लखीमपुर जाने की बात कही है। हैदराबाद से लखनऊ निकलने से पहले ओवैसी ने कहा कि मैं उन लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यूपी के लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या की है. यह एक जघन्य अपराध है। अब समय आ गया है, मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और उन्हें इस मंत्री को हटाना चाहिए।

लखनऊ पहुंचने पर ओवैसी ने कहा कि मामले में लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए FIR दर्ज़ किया गया है। इस घटना में कभी भी फेयर जांच नहीं होगा इसलिए हमारी मांग है कि किसी हाई कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए या सुप्रीम कोर्ट के जज के जरिए जांच की निगरानी हो ताकि इंसाफ हो। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में चुनावी  नफा नुकसान को देखते हुए लखीमपुर हिंसा का खूब राजनीतिकरण किया जा रहा है वैसे भी 100 से ज्यादा सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: भारतीय किसान संघ ने कहा- वामपंथी तरीकों से घटना को दिया गया अंजाम, लिप्त लोगों को मिले सजा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। खबरों के मुताबिक दो एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को कुचले जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी। खीरी के जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में चार किसान और चार अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़