पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, एक आम नागरिक की मौत

pakistan-violates-ceasefire-along-the-line-of-control
[email protected] । Oct 30 2019 12:30PM

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी मंगलवार रात से चल रही है। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी मंगलवार रात से चल रही है। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर EU सांसदों ने जो देखा, सुना, समझा वो बताया, मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया

24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने शोपियां जिले में दो गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी थी। 14 अक्टूबर को शोपियां जिले में ही दो आतंकवादियों ने राजस्थान पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो दिन बाद शोपियां जिले में ही आतंकवादियों के हमले में पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की मौत हो गयी थी और संजीव घायल हो गया था।पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक ईंट भट्टा मजदूर की हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, कश्मीर में पांच मजदूरों को गोलियों से भूना

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़