पनीरसेल्वम ने बैंकों से कहा, पार्टी के खातों को फ्रीज करें

[email protected] । Feb 9 2017 12:25PM

पनीरसेल्वम ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अभी भी अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष हैं। पनीरसेल्वम ने दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अभी भी अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष हैं। पनीरसेल्वम ने यहां स्थित दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें। पनीरसेल्वम ने यहां मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों को लिखे अलग अलग पत्रों में कहा कि पार्टी के प्रासंगिक नियम के तहत वह अभी भी अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष हैं।

पत्र करूर व्यासा बैंक और बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधकों को संबोधित किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जयललिता की निधन के बाद खाली हुआ अन्नाद्रमुक महासचिव का पद अभी भी खाली है क्योंकि उपरोक्त पद के लिए चयन पार्टी संविधान के नियम 20, उपखंड दो के तहत अभी होना बाकी है। पनीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी महासचिव द्वारा नामित पदाधिकारी जैसे केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, उप महासचिव, कोषाध्यक्ष और पार्टी मुख्यालय सचिव तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि एक नया महासचिव प्रासंगिक नियमों एवं उप नियमों के तहत नहीं चुन लिया जाता।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़