नातिन और दामाद के साथ शरद पवार ने डाला वोट, फोटो शेयर कर मतदान करने की अपील की

pawar-votes-urges-people-to-exercise-democratic-right

शरद पवार अपनी नातिन रेवती सुले और दामाद सदानंद सुले के साथ दक्षिण मुंबई के एक मतदान केन्द्र पहुंचे। जहां पर सभी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और लोगों से बिना किसी दबाव में आए इस लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की। आपको बता दें कि शरद पवार अपनी नातिन रेवती सुले और दामाद सदानंद सुले के साथ दक्षिण मुंबई के एक मतदान केन्द्र पहुंचे। जहां पर सभी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन VIP सीटों में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

मतदान करने के बाद शरद पवार ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में आज परिवार के सदस्यों के साथ जाकर मतदान किया। इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत करने और प्रगतिशील महाराष्ट्र बनाने के लिए मतदान करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़