PM Modi का आज से विदेश दौरा शुरू, पेरिस से वॉशिंगटन जाने का ये है पूरा प्लान

modi travel2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 10 2025 10:16AM

आज से वो फ्रांस की यात्रा पर है, इसके साथ ही वो अमेरिका भी जाएंगे। पीएम मोदी की अमरीकी यात्रा बहुप्रतीक्षित थी। इन दोनों देशों की यात्रा पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी बढ़ाने के लिए कर रहे है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज से विदेश दौरे पर रहने वाले है। पीएम मोदी दो देशों की यात्रा पर रहेंगे। आज से वो फ्रांस की यात्रा पर है, इसके साथ ही वो अमेरिका भी जाएंगे। पीएम मोदी की अमरीकी यात्रा बहुप्रतीक्षित थी। इन दोनों देशों की यात्रा पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी बढ़ाने के लिए कर रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस जा रहे हैं, जो उनकी दो देशों की यात्रा की शुरुआत है। वे 10 से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे, जहां वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी एलीसी पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, उसके बाद एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सहित अन्य विश्व नेता भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने, रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और व्यापार साझेदारी को बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे। वे भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे। फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए अमेरिका जाएंगे।

धानमंत्री मोदी आज पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक महत्वपूर्ण दौरे पर हैं। वह आज शाम को एलिस पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर करेंगे, जिसमें कई बड़ी टेक्निकल कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे। अगले दिन, 11 फरवरी को, प्रधानमंत्री मोदी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दुनिया भर के नेता और टेक्नॉलजी के क्षेत्र में प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

12 फरवरी से नरेंद्र मोदी का अमेरिका का दौरा शुरू होगा। ये दौरा दो दिन का होगा। यहां वो 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़