Ganga Expressway | प्रधानमंत्री मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, कहा- उत्तर प्रदेश में बन रहा है एक्सप्रेसवे का जाल

PM Modi laid the foundation stone of Ganga Expressway
रेनू तिवारी । Dec 18 2021 2:19PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करते हुए लोगों को इसकी बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करते हुए लोगों को इसकी बधाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा मैं मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में सभी को बधाई देता हूं। करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर 36 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र में नए उद्योग लाएगा।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी देने जा रही है बड़ी सौगात, जनवरी से चलेंगी इन 5 रूटों पर सिटी बसें

पीएम मोदी ने कहा संयोग से कल ही पंडिड राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस भी है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है। हम उन्हें नमन करते हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा। 

इसे भी पढ़ें: गलत खाते में हो गया है पैसा ट्रांसफर, जानिए किस तरह मिल सकते हैं वो पैसे वापस 

पीएम नरेंद्र मोदी कहा ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं। वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान- लोगों के समय की बचत। दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी। तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग। चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि। पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़