पुलिस ने शशिकला, ई पलानीसामी के खिलाफ मामला दर्ज किया

[email protected] । Feb 15 2017 5:08PM

चेन्नई के एक रिजॉर्ट में पार्टी के विधायकों को कथित रूप से हिरासत में रखने के लिए आज पुलिस ने वीके शशिकला और विधायक दल के नेता ई. पलानीसामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कांचीपुरम। चेन्नई के एक रिजॉर्ट में पार्टी के विधायकों को कथित रूप से हिरासत में रखने के लिए आज पुलिस ने अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और विधायक दल के नेता ई. पलानीसामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ अपहरण और गलत तरीके से कैद में रखने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मदुरै (दक्षिण) से विधायक एसएस सारावनन की शिकायत पर कुवाथूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। विधायक भी ओ पनीरसेल्वम के खेमे से हैं। पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को समर्थन देते हुए सारावनन ने दावा किया था कि वह कपड़े बदलकर किसी तरह रिजॉर्ट से भागने में सफल रहे। गत पांच फरवरी को शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके दो ही दिन बाद पनीरसेल्वम ने बगावती तेवर अपना लिए थे और आरोप लगाया था कि शशिकला का रास्ता साफ करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने को विवश किया गया। बीते एक हफ्ते से अन्नाद्रमुक के विधायक एक महंगे रिजॉर्ट में रूके हुए थे। इसमें से कई ने दावा किया था कि वहां वह अपनी मर्जी से रूके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़