बरेली जा रहे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की बरेली यात्रा को पुलिस ने रोका

Mata Prasad Pandey
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Oct 4 2025 9:49PM

बरेली हिंसा के बाद बिगड़े हालात के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को बरेली जाने से रोक दिया गया। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि उनकी यात्रा से माहौल बिगड़ सकता है; वहीं पांडे ने इसे सरकार की नाकामी छुपाने का प्रयास बताया। शहर में इंटरनेट प्रतिबंध जारी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात हैं, जबकि हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले सप्ताह शुक्रवार को ‘I Love Muhammad’ पोस्टर को लेकर हुए हिंसक विवाद के बाद शहर में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध जारी रहा। हालांकि शुक्रवार को शहर में स्थिति शांत रही और सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया था। अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च और पदयात्रा के माध्यम से स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा, जबकि धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की बरेली यात्रा को पुलिस ने रोक दिया। पांडे ने बताया कि उन्हें जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से नोटिस दिया गया कि उनका दौरा माहौल बिगाड़ सकता है। पांडे ने कहा कि सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए उन्हें वहां जाने से रोक रही है। उनके लखनऊ स्थित आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई थी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की नमाज सभी मस्जिदों में शांति पूर्वक संपन्न हुई और नागरिकों ने प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया। शहर को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटकर अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की गई। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ने बताया कि हिंसा में शामिल दोषियों की अचल संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस विवाद की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी, जब बरावाफत जुलूस के दौरान ‘I Love Muhammad’ पोस्टर लगाने पर 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। क्षेत्र के हिंदू संगठनों ने पोस्टरों को “जानबूझकर उकसाने वाला” बताया। 26 सितंबर को कोतवाली इलाके की एक मस्जिद के बाहर लगभग 2,000 लोग जमा हुए और विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। मौजूदा जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में 81 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें मौलाना तौकीर रज़ा खान और उनके सहयोगी शामिल हैं।

शहर में प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिंसा के दौरान हुए नुकसान और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़