अमृतसर में लगे इमरान खान-सिद्धू के पोस्‍टर, करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने का हीरो बताया गया

poster-imran-khan-sidhu-posted-in-amritsar-said-to-be-the-hero-to-open-kartarpur-corridor
अभिनय आकाश । Nov 6 2019 1:53PM

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं।

साल 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है। करतारपुर कॉरिडोर भारत में डेरा बाबा नानक साहिब और पाकिस्तान के नारोवाल स्थित करतारपुर को जोड़ेगा। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं।

इस तरह के पोस्‍टर अमृतसर शहर में जगह-जगह लगाए गए हैं। इस तरह के पोस्टर लगने के बाद बवाल होना ही था जहां बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया है। वहीं इन पोस्टरों के सुर्खियों में आने के बाद वहां से हटा लिया गया है। बता दें कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़