जरूरी सूचना ! हथियारों के साथ अगर पोस्ट की तस्वीर तो जाना पड़ सकता है जेल

posting-pics-with-weapon-on-social-media-can-land-you-in-jail
[email protected] । Oct 25 2019 6:28PM

एसओजी के पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और राजपासा (राजस्थान प्रिवेंशन आफ एंटी सोशल एक्टिवीटीज एक्ट) के तहत तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने टशन में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालने वालों को हथकड़ी पहनाने की पूरी योजना बनायी है। राजस्थान पुलिस के विशेष शाखा एटीएस और एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षकों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर आतंक फैलाने वालों की पहचान करें। एसओजी के पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और राजपासा (राजस्थान प्रिवेंशन आफ एंटी सोशल एक्टिवीटीज एक्ट) के तहत तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़ें: मशहूर पोर्न स्टार ब्रिजेट द मिडगेट को ब्वॉयफ्रेंड को मारने के जुर्म में मिली 15 साल की सजा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अनिल पालीवाल ने हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी किये थे। उन्होंने बताया कि रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। लोगों में आतंक पैदा करने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के बढते चलन पर लगाम लगाने के लिये यह कदम उठाया गया है। पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्रों में विभिन्न अपराधी गिरोह के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म विशेषतौर पर फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट डालने में सक्रिय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़