प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह महाराष्ट्र में फूंकेंगे प्रचार का बिगुल, इन दो सीटों से होगी शुरुआत

Maharashtra
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 2 2024 4:58PM

रामटेक से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं, वहां शिवसेना के टिकट पर राजू परवे खड़े हैं। चंद्रपुर से बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर सुधीर मुनगंटीवार को चुनौती दे रही हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में प्रचार का बिगुल बजाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामटेक से प्रचार का बिगुल फूंकने वाले हैं। अमित शाह विदर्भ से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सभा 10 अप्रैल को रामटेक में होगी। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नागपुर में दीक्षाभूमि का अभिनंदन करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री चंद्रपुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra के ठाणे में दीवार से टकराने के बाद ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

रामटेक से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं, वहां शिवसेना के टिकट पर राजू परवे खड़े हैं। चंद्रपुर से बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर सुधीर मुनगंटीवार को चुनौती दे रही हैं।

पहले चरण में 5 सीटों पर मतदान

पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर शामिल हैं। इन पांच सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. महाराष्ट्र में कुल पांच चरणों में और देशभर में सात चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़