बाबूलाल गौर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया

prime-minister-modi-condoles-the-death-of-babulal-gaur
[email protected] । Aug 21 2019 10:11AM

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका लम्बा राजनीतिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और वह राज्य के विकास की खातिर किये गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे।

गौर का आज सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में निधन हो गया । वह पिछले कई दिनों से गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती थे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की। मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘ बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़