Manipur Election 2022: हिंगांग में बोले PM मोदी, बीते पांच सालों की हमारी मेहनत ने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई

PM Modi
अभिनय आकाश । Feb 22 2022 12:20PM

पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते 5 वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।

मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंगांग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते 5 वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।

इसे भी पढ़ें: इंफाल की रैली में बोले राहुल गांधी, कोविड के लिए पीएम का समाधान था- थाली बजाओ

पीएम मोदी ने कहा कि आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी। बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है। पिछले महीने मणिपुर ने अपने गठन के 50 साल पूरे किए। राज्य ने पिछले कुछ दशकों में कई सरकारें देखी हैं। दशकों के कांग्रेस शासन के बाद, मणिपुर में केवल असमानता थी। मैं युवाओं और पहली बार के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं - आपका वोट इस सरकार में आपकी सक्रिय भागीदारी है और आप निर्णय लेने का हिस्सा बन जाते हैं। 

रैली से पहले बम धमाका

मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उससे पहले काकचिंग जिले में एक बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में चुनाव ड्यूटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए। बम धमाका मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर वांगू टेरा इलाके में हुआ। इस धमाके की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन ने ली है।

साल 2017 में गठबंधन को साध बनाई सरकार 

बता दें कि मणिपुर में 2017 का विधानसभा चुनाव एक ही चरण में सपन्न हुआ था। इन चुनावों में कांग्रेस को 28 सीटें जबकि बीजेपी को 21 सीटें प्राप्त हुई थीं। एनपीएफ को 4, एनपीपी को 4 और लोजपा को 1 सीट प्राप्त हुई थी जबकि तृणमूल और निर्दलीय उम्मीदवार को भी एक सीट मिली थी। हालांकि चुनाव के बाद बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी। क्योंकि इसमें एनपीएफ, एनपीपी और लोजपा सहयोगी भूमिका में आ गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़