रेलवे में चार लाख भर्तियों की घोषणा एक और जुमला: चिदंबरम

promise-of-rs-4-lakh-railway-jobs-is-another-big-jumla-p-chidambaram
[email protected] । Jan 24 2019 10:52AM

चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। यह एक और जुमला है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो वर्ष में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया और कहा कि करीब पांच साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गयी है। चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। यह एक और जुमला है।’’

इसे भी पढ़ें- उच्चतम विकास डर का भाजपा का दावा फर्जी आंकड़ों पर आधारित: चिदंबरम

उन्होंने कहा, ‘‘कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।’’ गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़