मार्च में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi will issue Congress manifesto in March
[email protected] । Feb 22 2018 8:19PM

एआईसीसी के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र अगले महीने जारी करेंगे।

बेंगलूरू। एआईसीसी के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र अगले महीने जारी करेंगे। घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली ने यहां पार्टी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मार्गेरेट अल्वा और कर्नाटक आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे की उपस्थिति में संवाददाताओं को बताया कि 10 और 15 मार्च के बीच घोषणापत्र जारी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं के सामने चुनाव के बाद इस घोषणापत्र को लागू करने का प्रण लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक समग्र दस्तावेज होगा जिसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा। आखिरकार, इसे पूरी तरह लोगों का एक घोषणापत्र बनाने का विचार है।’’ मोइली ने कहा कि घोषणापत्र में गरीबी उन्मूलन, मलिन बस्तियों को विकसित करने और संपदा निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा कि घोषणापत्र लाने से पहले कांग्रेस समाज के सभी वर्गों से विस्तृत विचार-विमर्श करेगी।।इसमें सिद्धरमैया सरकार के पांच साल के कामकाज की उपलब्धियों का भी जिक्र होगा। मोइली ने कहा कि घोषणापत्र में तीन खंड राज्य, क्षेत्र और जिला होंगे और इसमें सभी 30 जिलों, छह क्षेत्रों और पूरे राज्य को शामिल किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़