राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री और फडणवीस पर साधा निशाना

[email protected] । Feb 18 2017 10:51AM

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2014 के चुनावी वादे पूरा न करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है।

नासिक। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2014 के चुनावी वादे पूरा न करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। ठाकरे ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने विदेश में जमा कालाधन लाकर हर भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने की बात कही थी।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन पर ‘‘झूठ बोलने’’ का आरोप लगाया। नासिक नगर निगम के 21 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘‘2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी (भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार) ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो सरकार हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराएगी।’’

मुंबई में अरब सागर में छत्रपति शिवाजी के भव्य स्मारक के निर्माण की राजग सरकार की योजना की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि सरकार को आठ हजार करोड़ के इस कोष का इस्तेमाल 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज द्वारा बनवाए गए किलों के जीर्णोद्धार में करना चाहिए था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़