Rajasthan Budget 2022: शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, 33 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन, बजट में हुईं ये बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget
अभिनय आकाश । Feb 23 2022 2:14PM

मुख्यमंत्री गहलोत की तीसरी सरकार का चौथा बजट पेश किया। बजट भाषण के शुरुआत में उन्होंने सायरना अंदाज में बोलते हुए कहा कि ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो सफर का इरादा किया है न हारूँगा हौसला उम्र भर यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य का बजट पेश किया। इसके साथ ही पहली बार राज्य का कृषि बजट भी पेश किया गया। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। बजट पेश करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमेशा की तरह हमने इस बार भी कृषकों, पशुपालकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, युवाओं, महिला प्रोफेशनल, शिक्षाविद्, चिकित्यसा विशेषज्ञ, मजदूर संगठन, जन प्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी सहित सभी प्रदेश वासियों की भावनाओं और सुझाव को ध्यान में रखकर भविष्य की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है। अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने 2012-13 में राज्य का पहला जेंडर बजट प्रस्तुत किया था, जबकि 2021-22 में पहला पेपरलेस बजट भी मेरे ही द्वारा प्रस्तुत किया गया था। आज पहला कृषि बजट भी मेरे ही द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। बजट भाषण के शुरुआत में उन्होंने सायरना अंदाज में बोलते हुए कहा कि ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो सफर का इरादा किया है न हारूँगा हौसला उम्र भर यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया।

इसे भी पढ़ें: वासुदेव देवनानी ने किया गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार, बोले- उनका महाराणा प्रताप पर बयान प्रताप का अपमान

बजट की  बड़ी बातें

चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की बीमा राशि पांच लाख रुपये प्रति परिवार से बढ़ाकर 10 लाख रूपये प्रति परिवार किया जाएगा

100 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा मनरेगा के तहत रोजगार की गांरटी सालाना 100 कार्यदिवस की जगह 125 कार्यदिवस करने की घोषणा की

राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट)परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जायेगी और पुराने अभ्यर्थियों को फीस नहीं देनी होगी। 

महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा, इससे योजना के लिए एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों को 3 वर्ष के इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेंगे

पुलिस की विशेष शाखा एसओजी में ‘एंटी चीटिंग सेल’ (नकल रोधी प्रकोष्ठ) का गठन होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत बजट में वृद्धि करते हुए दो हजार करोड रूपये से पांच हजार करोड़ करने की घोषणा 

2700 करोड रूपये सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत आवंटित किये गये, जिससे पांच लाख किसान लाभांवित होंगे। 

सभी सात संभाग मुख्यालयों पर सुपर स्पेशलिटी सेवाएं विस्तारित करने की घोषणा 

1000 उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी ऐलान किया गया

अगले साल 18 बचे हुए जिलों में भी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे जिसके बाद राज्‍य के हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज होगा

अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे

प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे

500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे

एससी-एसटी विकास कोष की राशि 500 करोड़

राजस्थान एससी-एसटी फंड का बिल पेश किया जाएगा विधानसभा में

सीआईएसएफ की तर्ज पर आर आई एस एफ का गठन किया जाएगा, दो हजार कर्मियों की भर्ती होगी

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़