Ram Mandir जानें वालों के लिए खुशखबरी, डेढ़ घंटा अधिक समय तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन, बढ़ा समय

ram mandir
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 11 2025 10:54AM

रामनगरी अयोध्या में तीन दिनों के लिए सभी आरती, सुगम दर्शन पास निरस्त किए गए है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि रामलला के दर्शन की अवधि को डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला हुआ है।

राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे कार्यक्राम को पूरा देश देख रहा है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दूर दूर से साधु संत और श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचे है। अब रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई तरह के बदलाव भी किए गए है।

इसके तहत रामनगरी अयोध्या में तीन दिनों के लिए सभी आरती, सुगम दर्शन पास निरस्त किए गए है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि रामलला के दर्शन की अवधि को डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला हुआ है। अब श्रद्धालु शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती में भी आम जनता हिस्सा ले सकेगी। रामलला के अभिषेक का दर्शन भी आम जनता कर सकेगी।

बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से राम मंदिर में श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं समारोह में आए अतिथियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी को अपने फोन लॉकर में जमा कराने होंगे। रामलला के दर्शन करने के बाद फोन को लिया जा सकता है।

 

ऐसा होगा कार्यक्रम

मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राग सेवा का आयोजन होगा, उसके बाद शाम 6 बजे बधाई गीत होगा। इसी तरह यात्री सुविधा केंद्र की पहली मंजिल पर संगीतमय मानस पाठ होगा। मंदिर परिसर के अंदर 'अंगद टीला' पर राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके बाद मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़