राष्‍ट्रपति भवन अब जनता के लिए सप्‍ताह में 4 दिन खुलेगा

Rashtrapati Bhavan open for public - four days a week

राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 23 नवम्‍बर से राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता के लिए राष्‍ट्रपति भवन में प्रवेश खुला रहेगा।

राष्‍ट्रपति भवन अब जनता के लिए सप्‍ताह में चार दिन बृहस्‍पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन खुला रहेगा। राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 23 नवम्‍बर से राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता के लिए राष्‍ट्रपति भवन में प्रवेश खुला रहेगा। राष्‍ट्रपति भवन देखने के लिए आने वाले व्‍यक्ति भवन के राजपथ स्थित गेट नं. 2, हुक्‍मीमाई मार्ग स्थित गेट नं. 37 और चर्च रोड स्थित गेट नं. 38 से प्रवेश और निकास कर सकेंगे।

राष्‍ट्रपति भवन देखने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। भवन देखने के लिए 50 रुपये प्रति व्‍यक्ति न्‍यूनतम पंजीकरण शुल्‍क रखा गया है। 8 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों के लिए प्रवेश नि:शुल्‍क हैं। भारतीय नागरिकों के लिए राष्‍ट्रपति भवन में प्रवेश के लिए उन्हें अपना फोटो पहचान पत्र और विदेशी नागरिकों को मूल पासपोर्ट दिखाना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़