बकाया नहीं चुकाने को लेकर 442 पूर्व सांसदों के जिलाधिकारियों को ‘रिकवरी’ प्रमाणपत्र जारी: रिपोर्ट

Member of Parliament
प्रतिरूप फोटो

रिपोर्ट के अनुसार, आवासन और शहरी विकास मंत्रालय ने समिति को बताया कि पूर्व सांसदों के खिलाफ नुकसान की भरपाई का भी मामला दर्ज कराया गया है।

नयी दिल्ली| लोकसभा में बुधवार को पेश लोक लेखा समिति (पीएसी) की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी आवास का उपयोग कर उसकी बकाया राशि नहीं चुकाने को लेकर 442 पूर्व सांसदों के जिलाधिकारियों को ‘रिकवरी’ प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, आवासन और शहरी विकास मंत्रालय ने समिति को बताया कि पूर्व सांसदों के खिलाफ नुकसान की भरपाई का भी मामला दर्ज कराया गया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि अन्य आवंटियों से भी बकाया राशि वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़