सुरक्षा अधिकारियों की आप लोगों से अपील, विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो न करें साझा

request-to-not-share-videos-of-wing-commander-abhinandan
[email protected] । Feb 28 2019 8:56AM

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पांच वीडियो बनाए और उसे भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिये।

जम्मू। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पकड़ लिये गये वायुसेना के पायलट के वीडियो भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत इंटरनेट पर जारी किये गए हैं और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया पर उसे साझा नहीं करना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पांच वीडियो बनाए और उसे भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिये। उन्होंने कहा, ‘इसका उद्देश्य सुरक्षाबलों और लोगों को हतोत्साहित करना है।’

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाक से की विंग कमांडर को फौरन लौटाने की मांग, उच्चायुक्त को भी किया तलब

पकड़े गये विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो बनाने और उनके साथ बर्ताव की आलोचना करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी प्रकट की और पाकिस्तान को तालिबान के हाथों संचालित दुष्ट देश बताया। पुणे से विकास रैना ने व्हाट्सएप पर लिखा, ‘यदि हम देखें कि पायलट से किस तरह से बतार्व हो रहा है तो उससे पता चलता है कि वह देश सेना की वर्दी में तालिबानियों द्वारा संचालित है। यह शर्मनाक है। पाकिस्तान कलंक है।’

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाक से की विंग कमांडर को फौरन लौटाने की मांग, उच्चायुक्त को भी किया तलब

पाकिस्तान ने दोनों देशों की वायुसेना के बीच झड़प के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट को गिरफ्तार कर लिया। विंग कमांडर मिग 21 बाइसन विमान से तो सुरक्षित बाहर आ गये लेकिन वह नियंत्रण रेखा के पार उतरे थे। ऐसे में पाकिस्तान सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सेना के ताजा बयान में कहा गया है, ‘कृपया, हमसे विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो को साझा करने के लिए नहीं कहें। हम उनके वीडियो साझा नहीं करेंगे और आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया पायलट के वीडियो और फोटो साझा नहीं करें।’ बयान में कहा गया कि इसे पाकिस्तान की सेना और उसकी मीडिया फैला रही है। उसने कहा कि पाकिस्तान दुष्प्रचार के जाल में न फंसें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़