10 जनपथ पर सोनिया गांधी संग सचिन पायलट की मुलाकात, पार्टी में अपने रोल को लेकर कही ये बड़ी बात

Sachin Pilot
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2022 7:06PM

सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है और इसके साथ ही अपनी भूमिका को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो साल पहले एआईसीसी की बनाई कमेटी ने कई कदम उठाए हैं, उसी दिशा में आगे काम करना है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई है। ये मुलाकात सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई है। दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है और इसके साथ ही अपनी भूमिका को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो साल पहले एआईसीसी की बनाई कमेटी ने कई कदम उठाए हैं, उसी दिशा में आगे काम करना है ताकि राज्य में 2023 में होने वाले चुनाव में हम फिर सरकार बना सकें। इसी संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष से बात हुई।  

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश को कर रही खोखला, पायलट बोले- महंगाई ने आम आदमी की तोड़ दी कमर

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेराजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए बुलडोजर की राजनीति कर रही है। यह सब क़ानून और संविधान का उल्लंघन है। वहीं पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर पायलट ने कहा कि 22-23 राजनीतिक करियर में पार्टी ने दिल्ली में, राजस्थान में जो भी जिम्मेदारी मुझे निभाने को दी है उसे निभाया है और आगे भी निभाते रहेंगे। हालांकि राजस्थान मेरा गृह राज्य है हम सबको मिलकर काम करना है 2023 में राजस्थान में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़