श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर की हत्या, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

Jammu Kashmir
प्रतिरूप फोटो

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन बुधवार को वह बिना बताए बाहर निकले तभी शहर के बाहरी इलाके खानमोह में आतंकवादियों ने उन पर हमला किया।

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सरपंच की पहचान समीर भट के रूप में हुई है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में एसआईटी टीम ने 48 घंटे के अंदर ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावारों को किया गिरफ्तार 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन बुधवार को वह बिना बताए बाहर निकले तभी शहर के बाहरी इलाके खानमोह में आतंकवादियों ने उन पर हमला किया। अधिकारियों ने बताया कि भट को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़