होशियारपुर में 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल बंद

School

पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सरकारी स्कूल को 13 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सरकारी स्कूल को 13 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों को घरों में पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को स्कूल बंद था। मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल के मुताबिक सभी संक्रमित छात्र 15 से 16 साल के हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के नये वेरिएंट और टीकाकरण अभियान की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों के नमूने लिए हैं। क्षेत्र के गांवों में भी जांच तेज कर दी गई है। पूरे स्कूल परिसर की सफाई की गई है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़