School Job Scam: सीबीआई ने ओएमआर शीट के लिए तलाशी अभियान चलाया

CBI
ANI

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आज की छापेमारी के दौरान ओएमआर शीट जैसे कुछ दस्तावेजों की तलाश की। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका विवरण हमारी जांच के लिए साझा नहीं किया जा सकता।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने स्कूल भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में मंगलवार को यहां एक निजी कंपनी के कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने कंप्यूटर और साइबर विशेषज्ञों के साथ शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कार्यालय पर छापा मारा और 2014 के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस्तेमाल की गई ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट की तलाश की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आज की छापेमारी के दौरान ओएमआर शीट जैसे कुछ दस्तावेजों की तलाश की। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका विवरण हमारी जांच के लिए साझा नहीं किया जा सकता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़