हरियाणा में अब 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Schools will now remain closed in Haryana
प्रतिरूप फोटो
ANI

इससे पहले एक जून से 30 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार से गर्मियों की छुट्टियां घोषित करने का फैसला किया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। इससे पहले एक जून से 30 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार से गर्मियों की छुट्टियां घोषित करने का फैसला किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने पंजाब की आप सरकार गिराने की धमकी दी, ये तानाशाही है : Arvind Kejriwal

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में अधिकांश स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ रही है और अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़