जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जैश के तीन आतंकवादियों को किया ढेर

security-forces-kill-three-jaish-terrorists-in-jammu-and-kashmir
[email protected] । Oct 23 2019 8:44AM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में भारतीय क्षेत्र में घुस आये आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए जबकि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गये।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सिंह ने बताया कि तीन में से दो दहशतगर्द विदेशी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान खत्म होने के बाद मामले का और विवरण मिल पाएगा।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जैश का यह मॉड्यूल इस साल अगस्त में खानाबदोश गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो भाइयों की हत्या में शामिल था। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में भारतीय क्षेत्र में घुस आये आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए जबकि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: हुर्रियत और मुख्यधारा के नेताओं पर बरसे सत्यपाल मलिक, कहा- आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवा देते हैं

राजौरी घटना का ब्योरा देते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम क्षेत्र के समीप गश्ती दल को कुछ ‘संदिग्ध हरकत’ नजर आयी और उसकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़