उज्जैन में साढ़े तीन लाख की सनसनी खेज लूट , मिर्ची डालकर घटना को दिया अंजाम

Ujjain police
सुयश भट्ट । Sep 15 2021 8:24PM

गाडी से व्यापार करके लौट रहे सेल्समेन और ड्रायवर के साथ 3 अज्ञात आरोपियों ने 3 लाख 50 हजार की सनसनी खेज लूट की घटना को अंजाम दिया । आरोपियों ने ड्रायवर पर मिर्ची डाली और पास बैठे सेल्समेन को चाक़ू मारकर घायल कर लाखो की लूट की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक बड़ी लूट की खबर सामने आई है। थाना नानाखेड़ा अंतर्गत पंथपिपलई की अप्रोच रोड पर गणेश ट्रेडर्स की गाडी से व्यापार करके लौट रहे सेल्समेन और ड्रायवर के साथ 3 अज्ञात आरोपियों ने 3 लाख  50 हजार की सनसनी खेज लूट की घटना को अंजाम दिया । आरोपियों ने ड्रायवर पर मिर्ची डाली और पास बैठे सेल्समेन को चाक़ू मारकर घायल कर लाखो की लूट की है।

इसे भी पढ़ें:जब तक सेल्फ सेंसर की भावना नहीं , अश्लीलता रोकना आसान नहीं : अनुराग बासु 

आपको बता दें कि उज्जैन से 16 किमी दूर पंथपिपलई में शहर के गणेश ट्रेडर्स की बोलेरो माल वाहक गाड़ी से  30 नंबर बीड़ी का व्यापार कर सांवेर से उज्जैन की और लोट रहे ड्रायवर अरुण और प्रकाश के साथ तीन अज्ञात आरोपियों ने 3 लाख 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सुचना मिलते ही  एएसपी अमरेंद्र सिंह , सीएसपी वंदना ठाकुर ,थाना नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पंहुचे।  पुलिस अधिकारियो ने सीसीटीवी चेक किए तो तीन अज्ञात आरोपी रेकी करते नजर आये। जिसके बाद सीसीटीवी में एक आरोपी लगातार बाइक से गाडी का इंताजर करते हुए दिखाई दिया है।

इसे भी पढ़ें:NCRB के मुताबिक आदिवासियों और बच्चों के उत्पीड़न के मामलों में MP हैं पहले पायदान पर 

हालांकि सीसीटीवी में वारदात पूरी तरह से कैद नहीं हो पायी है। लेकिन फुटेज में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी बाइक से फरार हो नजर आ रहे है । अमरेंद्र सिंह ने बताया की पंथपिपलई की अप्रोच रोड पर 3 अज्ञात आरोपी ने मिर्ची डालकर घटना को अंजाम दिया है। ड्रायवर के पास बैठे मुनीम प्रकाश के हाथ में चाक़ू मारकर साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बेग छीनकर भागे है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़