लखीमपुर खीरी में हुई घटना की शरद पवार, नवाब मलिक ने निंदा की

Sharad Pawar and Nawab Malik
प्रतिरूप फोटो

राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उनके बेटे और समर्थकों की यह बर्बर हरकत बेहद निंदनीय है और हम मांग करते हैं कि इस अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने और उसमें आठ लोगों के मारे जाने की घटना की रविवार को निंदा की और कहा कि यह किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका है।

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता प्रियंका आज सुबह लखीमपुर खीरी जाएंगी

राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उनके बेटे और समर्थकों की यह बर्बर हरकत बेहद निंदनीय है और हम मांग करते हैं कि इस अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: केंद्रीय मंत्री मिश्रा ने कहा-भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं,चालक को पीट-पीटकर मार डाला गया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़