परिवार के दो सदस्यों को शशिकला ने पार्टी में फिर किया शामिल

[email protected] । Feb 15 2017 12:05PM

वीके शशिकला ने जे जयललिता द्वारा पार्टी से पांच साल पहले निष्कासित किए गए अपने निकट संबंधियों टीटीवी दिनाकरन और एस वेंकटेश को आज फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।

चेन्नई। अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला ने जे जयललिता द्वारा पार्टी से पांच साल पहले निष्कासित किए गए अपने निकट संबंधियों टीटीवी दिनाकरन और एस वेंकटेश को आज फिर से पार्टी में शामिल कर लिया। भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के एक दिन बाद शशिकला ने यह अहम कदम उठाते हुए घोषणा की कि पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनाकरन को पार्टी का उपमहासचिव नियुक्त किया गया है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका सहयोग करने को कहा।

शशिकला ने कहा कि दोनों द्वारा निजी तौर पर और पत्र के जरिए ‘‘माफी’’ मांगे जाने के बाद उन्हें फिर से शामिल किया गया है। शशिकला ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘दिनाकरन और वेंकटेश ने अपने कामों के लिए व्यक्तिगत रूप से और पत्र लिखकर माफी मांगी और उन्हें पार्टी में फिर से शामिल किए जाने का अनुरोध किया जिसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी गई।’’

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने वर्ष 2011 में शशिकला और उनके पति एम नटराजन के अलावा दिनाकरन और वेंकटेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उनके पार्टी एवं सरकार के प्रशासन में हस्तक्षेप करने की रिपोर्टों के मद्देनजर उन्हें पार्टी से निकाला गया था। शशिकला को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को दोषी ठहराया गया था। उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए उनको और उनके दो संबंधियों को चार साल कारावास की सजा सुनाई थी। दिनाकरन अन्नाद्रमुक के उस 12 सदस्यीय दल का हिस्सा थे जिसने राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव से मुलाकात की थी और सरकार गठन का दावा किया था। शशिकला ने मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित पार्टी से बागी नेताओं को बर्खास्त कर दिया था लेकिन उन्होंने शशिकला के इस अधिकार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि उनके पास किसी को नियुक्त करने या हटाने का अधिकार नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़