Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली सरकार छह अतिरिक्त स्थानों पर वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित करेगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सरकार राजधानी में जेएनयू और इग्नू के परिसरों समेत छह अतिरिक्त स्थानों पर वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि इससे डेटा आधारित प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करना संभव होगा। फिलहाल दिल्ली में 40 निगरानी स्टेशन कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली सरकार छह अतिरिक्त स्थानों पर वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि ये स्टेशन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अर्थ सेंटर, कॉमनवेल्थ क्रीड़ा केंद्र और एनएसयूटी (वेस्ट कैंपस) में लगाए जाएंगे, जिससे दिल्ली के वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़