हैदराबाद में एयर कूलर निर्माण ईकाई में आग से छह मरे

[email protected] । Feb 22 2017 10:21AM

हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में आज लघु उद्योग की एक इकाई में भीषण आग लग जाने पर छह कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

हैदराबाद। हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में आज लघु उद्योग की एक इकाई में भीषण आग लग जाने पर छह कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के पांच बजे पुलिस के एक दल ने इकाई से धुंआ निकलते देखा। तेजी से फैलती आग को देखकर उन्होंने जल्दी ही दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। शमशाबाद जोन की पुलिस उपायुक्त पीवी पद्मजा ने कहा, ‘‘चार दमकल ईंजनों की मदद से आग बुझाई जा चुकी है। छह शव बाहर निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ओस्मानिया जनरल अस्पताल भेजे गए हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार से हैं। यह इकाई एयर कूलर और बैटरी से चलने वाले वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है। डीसीपी ने कहा कि आम तौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन मंगलवार को दो और लोग आ गए थे। उन्होंने कहा कि इकाई के मालिक को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मालिक ने जरूरी न्यूनतम बचाव उपाय नहीं किए हुए थे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़